हाड़ौती अंचल के बाल साहित्यकारों का बाल साहित्य- हाड़ौती की लेखिका श्यामा शर्मा की कृतियों में सामाजिक चेतना

SaveSavedRemoved 0

श्यामा शर्मा – जन्म स्थान करवाड़, जिला कोटा। बचपन में ही पिताजी स्वर्गवासी हो गए। नाना-मामा के यहाँ बड़ा ही अभावग्रस्त बचपन बीता। दसवीं क्लास में पढ़ते हुए ही जितेन्द्र निर्मोही जी से विवाह हो गया जो आज कोटा एवं राजस्थान ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात सम्मानीय कवि एवं लेखक हैं।

edusanchar.com
Logo