राजस्थान के प्रमुख सम्भागों के माध्यमिक स्तर के दिव्यांग छात्र-छात्राओं की आत्मसन्तुष्टि एवं समायोजन का विश्लेषणात्मक अध्ययन

SaveSavedRemoved 0

यह कहा जा सकता है कि प्रस्तुत अध्ययन में शोधकर्ता ने राजस्थान राज्य के माध्यमिक स्तर के दिव्यांग विद्यार्थियों की आत्मसन्तुष्टि एवं समायोजन का अध्ययन” विषय पर शोेध कार्य किया हैं। इसमंे अध्ययन का स्वरूप छोटा होने के कारण यह आवश्यक नहीं हैं कि परिणाम बिल्कुल खरे उतरे। फिर भी शोधकर्ता यह आशा करता हैं कि उसका यह छोटा सा प्रयास अन्य शोधकर्ताओं को इस क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करेगा। शोधकार्य को करते हुए शोधकर्ता ने जो कुछ भी अनुभव किया गया अथवा शोधकार्य को पूर्ण करने के उपरान्त वह जिस निष्कर्ष पर पहुँचा, उन अनुभवों एवं निष्कर्षो को शोध अध्ययन में प्रस्तुत किया गया हैं। जिनके ऊपर ध्यान दिया जाना शोधकर्ता के विचार से आज के परिवेश में नितान्त आवश्यक हैं।

edusanchar.com
Logo