विद्यार्थियों में यौन शिक्षा जागरूकता का अध्ययन

SaveSavedRemoved 0

Author Name :- Shalini Tiwari,,

Journal type:- IJCRI-International journal of Creative Research & Innovation

Research Field Area :-  Department of Education ; , , No. of Pages: 6 

Your Research Paper Id :- 2021030202

Download Published File :-  Click here

Abstraction :-

यौन शिक्षा का ज्ञान उतना ही जरूरी है, जितना कि दूसरे विषयों का ज्ञान होना जरूरी है। हमारे देश में काॅलेज तक में सेक्स एजुकेशन के बारे में नहीं बताया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप सेक्स एजुकेशन से जुड़ी भ्रान्तियाँ, सेक्स संबंन्धी अन्धविश्वास और इससे जुड़ी कई समस्याऐं उत्पन्न होती है। परम्परागत रूप से हमारी संस्कृति में किशोरों को यौन संबंधों के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है वास्तव में इस मुद्दे पर बात करना भी वर्जित माना जाता है लोग मानते हैं कि शादी से पहले यौन क्रियाओं के बारे में जानना जरूरी नहीं होता है लेकिन समय बदलने के साथ ही यौन संबंधों को लेकर धारणा भी बदली है। ॅण्भ्ण्व्ण् के अनुसार 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों पर यौन शिक्षा दी जानी अनिवार्य है। एक आंकड़े के अनुसार एच. आई. वी. संक्रमित व्यक्तियों में से 34ः 1 से 19 आयु वर्ग के है।

Keywords :- 

विद्यार्थियों, यौन शिक्षा , सेक्स एजुकेशन, जागरूकता ,अध्ययन

References :-

शर्मा आर. ए. - “शिक्षा अनुसंधान”, मेरठ, लाल बुक डिपो।
भटनागर, डाॅ. आर. पी. एवं भटनागर मिनाक्षी- “शिक्षा अनुसंधान”, मेरठ, लाल बुक डिपो।

ढौढियाल एवं फाटक- “शैक्षिक अनुसंधान का विधि शास्त्र”, जयपुर-राजस्थान हिंदी गं्रथ अकादमी।

पाण्डेय, रामशुक्ल- “शिक्षा मनोविज्ञान”, आर. लाल बुक डिपो

डाॅ. वशिष्ठ- “विद्यालय संगठन एवं भारतीय शिक्षा की समस्याएँ”

डाॅ. कोठारी प्रकाश- “यौन शिक्षा से मिलेगी किशोरों को सही राह”

 

edusanchar.com
Logo