शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों की शिक्षण दक्षता का विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि, अभिप्रेरणा तथा सृजनात्मकता पर प्रभाव का अध्ययन

SaveSavedRemoved 9

Author Name :- Naveen Sharma,,

Journal type:- IJCRI-International journal of Creative Research & Innovation

Research Field Area :-  Department of Education ; Volume 5, Issue 11, No. of Pages: 8 

Your Research Paper Id :- 2020110112

Download Published File :-  Click here

Abstraction :-

प्रस्तुत शोध में शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों की शिक्षण दक्षता का विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि, अभिप्रेरणा तथा सृजनात्मकता पर प्रभाव का अध्ययन किया है। जिसमें शोधार्थी को प्राप्त हुआ कि सहशिक्षा शिक्षा शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थानों तथा महिला शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थानों दोनों में कार्यरत शिक्षकों की शिक्षण दक्षता लगभग समान है इसलिए वहाँ के विद्यार्थियों की अभिप्रेरणा व उपलब्धि भी समान ही रहती है, परन्तु महिला शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की सृजनात्मकता, सहशिक्षा शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की अपेक्षाकृत अधिक पाई गई तथा इसमें देखा गया कि शिक्षकों की शिक्षण दक्षता विद्यार्थी की उपलब्धि अभिप्रेरणा व सृजनात्मकता को बहुत प्रभावित करती है। इसलिए शिक्षकों की शिक्षण दक्षता उच्च कोटि की होनी चाहिए।

Keywords :- 

शिक्षा ,शिक्षक,दक्षता,उपलब्धि, अभिप्रेरणा ,सृजनात्मकता,प्रशिक्षण ,अध्ययन

References :-

1. Shingh, Virjesh (27 April 2017), ‘‘शिक्षा का प्रमुख लक्ष्य क्या है।’’ Education Mirror 4 जनवरी 2017
2. Education Mirror (4 जनवरी 2017),‘‘शिक्षक का अधिशैक्षिक शोध व विमर्श का एक साझा मंचा।
3. मिश्र, अरूण कुमार एवं अवस्था, दिलीप कुमार ;(April, 2010), दक्षता आधारित शिक्षक शिक्षा’’ शिक्षा विभाग कोर्ट इस्टीट्यूअ आॅफ टेक्नोलाॅजी, मेरठ।
4. खान जमेशद (2019), ‘‘हमारे जीवन में शिक्षक का महत्व’’ support me India.
5. सिंह, पी.डी. (सितम्बर, 2017), ‘‘शिक्षा क्या और कैसी हो ?’’ शिविरा पत्रिका सितम्बर 2017, पृ. 31
6. शर्मा, आर.ए. (2005), ‘‘शिक्षा के तकनीकी आधार, पृ. 2-3
7. शर्मा आर.ए. (2005), ‘‘शिक्षा के तकनीकी आधार पृ. 6-7
8. पालीवाल, लोकेश कुमार (जनवरी, 2019), ‘‘व्यवहारगत परिवर्तनों से अलगाँव’’ शिविरा पत्रिका 2 जनवरी 2019 पृ. 18
9. प्रधान, प्रवीण (2019), ‘‘शिक्षण का अर्थ और परिभाषा @ Hindimerijaan.com 10 अप्रैल 2019

 

edusanchar.com
Logo