Home »
Article »
कोटा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की व्यावसायिक संतुष्टि एवं प्रभावकता का तुलनात्मक अध्ययन
कोटा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की व्यावसायिक संतुष्टि एवं प्रभावकता का तुलनात्मक अध्ययन
Author Name :- Pinky Vyas,,
Journal type:- NJRIP-National Journal of Research and Innovative Practices
Research Field Area :- Department of Education ; Volume 6, Issue 11, No. of Pages: 9
Your Research Paper Id :- 2021011101
Download Published File :- Click here
प्रस्तुत शोध में राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की व्यावसायिक संतुष्टि एवं प्रभावकता का तुलनात्मक अध्ययन किया हैं जिसमें शोधार्थी को निष्कर्ष प्राप्त हुए है कि राजकीय विद्यालय के शिक्षक शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में गैर राजकीय विद्यालय के शिक्षकों से अधिक संतुष्ट पाए गए हैं। दोनों की व्यावसायिक संतुष्टि में अन्तर पाया गया हैं परन्तु प्रभावकता में राजकीय विद्यालय की अपेक्षा गैर राजकीय विद्यालय के शिक्षक अधिक प्रभावी शिक्षण करते पाए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों की राजकीय महिला शिक्षक गैर राजकीय विद्यालय की महिला शिक्षकों की अपेक्षा अधिक प्रभावी शिक्षण करते पाए गए हैं। शिक्षक समाज के लिए पथ-प्रदर्शक के रूप में स्वीकार किए जाते हैं। अतः उन्हें भी समानता का अधिकार प्राप्त हो। उनकी व्यावसायिक संतुष्टि के लिए वेतन वृद्धि, कार्य की अवधि, अवकाश इत्यादि पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है। जब शिक्षक अपने व्यवसाय के प्रति संतुष्टि रखे तो वह शिक्षा के सभी स्तरों पर दायित्वों को पूर्णरूप से निर्वाह कर सकेगा। शिक्षक का जीवन चुनौतियों से भरा होता है। उसके कधों पर राष्ट्र की भावी पीढ़ी के निर्माण का दायित्व होता है। अतः वह तभी पूर्ण रूप से पूरा कर सकेगे जब उसकी व्यावसायिक संतुष्टि उच्च स्तर की होगी एवं उनकी शिक्षण प्रभावकता प्रभावी हो।
Keywords :-
व्यवसायिक संतुष्टि, प्रभावकता, शहरी एवं ग्रामीण शिक्षक
References :-
1. भार्गव, महेश (1997), आधुनिक मनोवैज्ञानिक परीक्षण एवं मापन हरप्रसाद, भार्गव, आगरा
2. भटनागर (2005), शैक्षिक एवं मानसिक मापन आर. लाल बुक डिपो, मेरठ
3. बेस्ट, जे. डब्ल्यू. (1983), रिसर्च इन एजूकेशन पेन्टिस हॉल ऑफ इण्डिया, प्रा.लि. नई दिल्ली
4. ढौढियाल, एस. एन. (1972), ‘‘शैक्षिक अनुसंधान का विधि शास्त्र’’ राजस्थान गं्रथ अकादमी, जयपुर
5. जायसवाल, सीताराम (2012), शिक्षा में निर्देशन एवं परामर्श, अग्रवाल पब्लिकेशन।
6. गुप्ता, एस. पी. एवं गुप्ता, अल्का (2005), आधुनिक मापन एवं मूल्यांकन शारदा पुस्तक भवन, इलाहाबाद
7. मेहता, वी.आर. (2006), ‘उभरते भारतीय समाज में अध्यापक शिक्षा, बी.एड. कॉलेज, कोटा
8. सुखिया, महरोत्रा तथा महरोत्रा आर. एन.(1979), ‘‘शैक्षिक अनुसंधान के मूल तत्त्व’’, विनोद पुस्तक मंदिर, आगरा